/ब्रेकिंग न्यूज//

 


अवैध रेत का परिवहन कर रहा डम्फर पलटा , 1 की मौत


करैरा :- करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना अंतर्गत आज अवैध रेत का परिवहन कर रहे एक डंफर के पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई है एवं कुछ लोग घायल बताये जा रहे है । यह घटना धमधौली गाँव के नजदीक बताई जा रही है । मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया रेत के कुछ डम्फर सीहोर में स्थित चोरी छिपे रेत के डंपो से रात के समय मे भरकर निकलते है । सीहोर से लेकर करैरा एवं छितरी तिराहे बाली सड़क की स्थिति काफी खराब है इस कारण वाहन असन्तुलित होकर पलट गया । घटना स्थल पर सीहोर पुलिस मौके पर पहुँच गई थी एवं मृतक को पीएम के लिये भेजने एवं घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया था