चेतावनी! मध्यप्रदेश एजेंसी. नई दिल्ली पूरे देश में भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। गर्मी से बेहाल लोगों को अभी राहत मिलना मुश्किल है। जिस मानसून को 1 जून को आ जाना चाहिए था वो अब तक नहीं आया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दो दिन का इंतजार और करना होगा। इसी बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और महाराष्ट्र में आंधीतूफान की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग ने आज कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडुके अंदरुनी क्षेत्र, पुड्डुचेरी और करायकल में तूफान, धूल भरी आंधी के साथ ही बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि उत्तरपूर्वी राज्यों नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा गंगा के तट वाला पश्चिम बंगाल, कर्नाटक के अंदरुनी क्षेत्रों, असम और मेघालय में भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तरी राज्यों मध्यप्रदेश और विदर्भ के बहुत से हिस्सों में गर्म हवा की परिस्थिति बरकरार रहेगी। पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्रों में गर्म हवा से राहत नहीं मिलेगी। पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में गर्म हवा की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इलाकों में गर्म हवा चलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान