तीस हजारी और साकेत कोर्ट में वकीलों द्वारा मारपीट से दिल्ली पुलिस का महकमा नाराज है। इनकी पुलिसकर्मियों की नाराजगी नाटकीय अंदाज में सामने आई। मंगलवार को यह पुलिस मुख्यालय के सामने जुटे। इनको समझाने के लिए पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक खुद सामने आए। सहकर्मियों को सहयोग का आश्वासन दिया। वो भाषण दे रहे थे लेकिन कर्मचारी उनके ही सामने पूर्व पुलिस कमिश्नर और वर्तमान में पुड्डुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी की मिसाल देते हुए नारेबाजी कर रहे थे। पटनायक इससे काफी असहज नजर आए। बता दें कि डीसीपी ट्रैफिक रहते हुए किरण बेदी को कुछ लोग 'क्रेन बेदी' कहकर भी पुकारते थे। वो यातायात कानूनों का सख्ती से पालन करती थीं। इस दौरान किसी तरह के राजनीतिक दबाव के आगे भी वो नहीं झुकीं।
पटनायक का मजाक उड़ा
पटनायक पुलिसकर्मियों का कर्तव्य का हवाला देकर उनसे ड्यूटी पर लौटने की अपील कर रहे थे। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने 'पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो' के नारे लगाए। यह समूह हाथ में किरण बेदी की तस्वीर वाले कुछ बैनर-पोस्टर भी लेकर आया था। कुछ बैनर्स पर लिखा था- पुलिस की वर्दी में हम भी इंसान ही हैं। पटनायक के भाषण के दौरान नारेबाजी जारी रही। इससे वो कई बार असहज भी नजर आए।